110 लाभार्थियों के बीच वितरित हुआ गोल्डन कार्ड

बरबीघा : बुधवार को सामास खुर्द पंचायत अंतर्गत बबनबीघा गांव में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरसद के दिशा निर्देश में प्रखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 7:11 AM

बरबीघा : बुधवार को सामास खुर्द पंचायत अंतर्गत बबनबीघा गांव में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरसद के दिशा निर्देश में प्रखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर अलग-अलग तिथियों में शिविर लगाया जाना है

. इसी क्रम में बुधवार को बभनबीघा स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक पिंटू सिंह के मकान में गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया. शाम चार बजे तक कुल 110 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा चुका था.
इस शिविर में प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी राजू कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सतवीर कुमार, शुक्र कुमार, बीसीएम इंदु कुमारी सही कई अन्य थे. डॉ फैसल अरशद ने कहा कि प्रखंड की सभी 10 पंचायतों में इसी प्रकार से शिविर लगाकर लाभुकों से आवेदन के द्वारा प्राप्त की गयी. जानकारी के आधार पर गोल्डन कार्ड बनाकर इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.