बॉक्सिंग में शेखपुरा को चार पदक

शेखपुरा : राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यहां के खिलाड़ियों ने तीन पदक पाने में सफलता पायी. 12वीं राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मंगलवार को पटना में संपन्न हुआ है. यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चला. जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ.... इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 7:10 AM

शेखपुरा : राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यहां के खिलाड़ियों ने तीन पदक पाने में सफलता पायी. 12वीं राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मंगलवार को पटना में संपन्न हुआ है. यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चला. जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ.

इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आरती कुमारी ने रजत और चांदनी कुमारी और कोमल कुमारी ने कांस्य पदक जीता. वहीं पुरुष इवेंट में शिवम कुमार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. जिले की इन प्रतिभा के बेहतर प्रदर्शन पर यहां खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. पटना से यहां वापस आने पर इन खिलाड़ियों को फूल माला से लाद दिया गया.