राजोपुर में गहराया जल संकट, लोग परेशान

शेखपुरा : सदर प्रखंड के राजोपुर गांव में पानी की गंभीर समस्या है. सभी सार्वजनिक चापाकल असफल हो जाने से यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. साथ ही नल जल योजना की शुरुआत भी यहां नहीं हो सकी है. इसी वजह से गांव वालों के द्वारा प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 7:30 AM

शेखपुरा : सदर प्रखंड के राजोपुर गांव में पानी की गंभीर समस्या है. सभी सार्वजनिक चापाकल असफल हो जाने से यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. साथ ही नल जल योजना की शुरुआत भी यहां नहीं हो सकी है. इसी वजह से गांव वालों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर टैंकर से पानी की मांग की गयी, जिसकी आपूर्ति सोमवार से की जा रही है.

ग्रामीण सोनू कुमार, गुड्डू कुमार ने बताया कि राजोपुर गांव में गाड़े गये सभी सरकारी चापाकल असफल हैं. खराब चापाकलों को बनाने का आवेदन भी दिया गया. चापाकल मिस्त्री के द्वारा बताया गया कि सभी चापाकल पूर्णतः असफल है और इनको नहीं बनाया जा सकता. इसी को लेकर टैंकर से गांव में पानी की व्यवस्था सोमवार से की गयी है.