कर्मचारी संघ ने खोला प्याऊ

शेखपुरा : अनुसूचित जाति जन-जाति अधिकारी व कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने मंगवार को प्याऊ खोला. नगर क्षेत्र के हृदय स्थली चांदनी चौक पर बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने यह प्याऊ खोला गया है. जिला में भूगर्भीय जल स्तर के नीचे चले जाने के बाद यह व्यवस्था की गयी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 7:29 AM

शेखपुरा : अनुसूचित जाति जन-जाति अधिकारी व कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने मंगवार को प्याऊ खोला. नगर क्षेत्र के हृदय स्थली चांदनी चौक पर बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने यह प्याऊ खोला गया है. जिला में भूगर्भीय जल स्तर के नीचे चले जाने के बाद यह व्यवस्था की गयी है.

जिला जन शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इसका विधिवत उद‍्घाटन किया. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष कृषि पदाधिकारी लाल बचन राम, सचिव वरीय कोषागार पद्धिकारी शशि कांत आर्य सहित संघ से जुड़े और कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. संघ द्वारा हालांकि पिछले साल भी यह प्याऊ खोला गया था. इस बार इसका कारण जल स्तर नीचे जाना बताया गया है.