साइबर ठग ने सिपाही के खाते से उड़ाये 40 हजार
शेखपुरा : साइबर ठग के द्वारा जिले में तैनात सिपाही के खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए गये. इसको लेकर आदर्श थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी शेखपुरा पुलिस बल के जवान जितेंद्र कुमार ने दर्ज करायी है. जितेंद्र औरंगाबाद निवासी नरेश राम का पुत्र है. प्राथमिकी के अनुसार नगर […]
शेखपुरा : साइबर ठग के द्वारा जिले में तैनात सिपाही के खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए गये. इसको लेकर आदर्श थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी शेखपुरा पुलिस बल के जवान जितेंद्र कुमार ने दर्ज करायी है. जितेंद्र औरंगाबाद निवासी नरेश राम का पुत्र है. प्राथमिकी के अनुसार नगर क्षेत्र के चांदनी चौक के एसबीआइ बैंक के खाते से 40 हजार दो बार करके निकाल लिए गये. अज्ञात लोगों के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
20 हजार एटीएम के माध्यम से निकाले गये. जबकि 20 हजार अमित कुमार नामक एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि एटीएम पास होते हुए भी बैंकों के खाते से पैसे निकलने की घटनाएं लगातार घट रही है.
साइबर ठगी के जाल से निबटने के लिए पुलिस के द्वारा अभी हाल ही में शेखोपुरसराय के पांची गांव में अभियान चलाया गया. इस अभियान में दो जिले की पुलिस शामिल हुई और दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. सभी ठग देशभर में इसी तरह के ठगी का कारोबार करते थे. इसके बाद भी यह ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
