अपहरण के मामले में नौ आरोपित

डुमरी कटसरी, शिवहरः श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के तरवनवां गांव से अपहृत मोहन सहनी के मामले में उसके पिता प्रह्वाद सहनी ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में तरवनवां गांव के चंद्रिका सिंह, सुधीर सिंह, कामोद सिंह, शंभु सिंह, अभय सिंह, मानपुर के उमेश सिंह, मणि सिंह, रोहित कुमार उर्फ छोटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 4:29 AM

डुमरी कटसरी, शिवहरः श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के तरवनवां गांव से अपहृत मोहन सहनी के मामले में उसके पिता प्रह्वाद सहनी ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में तरवनवां गांव के चंद्रिका सिंह, सुधीर सिंह, कामोद सिंह, शंभु सिंह, अभय सिंह, मानपुर के उमेश सिंह, मणि सिंह, रोहित कुमार उर्फ छोटू सिंह व लालगढ़ के हरि माधव को अरोपित किया गया है.