Bihar Bijli: उपभोक्ताओं को राहत, बकाया बिल का इतना प्रतिशत जमा कर चालू कराएं बंद बिजली कनेक्शन

Bihar Bijli: शिवहर जिले में विद्युत शुल्क बकाया रहने के कारण जिले के लगभग सात हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है. जिसके बाद ऐसे उपभोक्ता सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन फिर से बहाल करने व सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल शुरू कर दी है.

By Rani Thakur | September 5, 2025 4:00 PM

Bihar Bijli: शिवहर जिले में विद्युत शुल्क बकाया रहने के कारण जिले के लगभग सात हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है. जिसके बाद ऐसे उपभोक्ता सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन फिर से बहाल करने व सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल शुरू कर दी है.

30 प्रतिशत राशि जमा कर फिर से लें कनेक्शन

मिली जानकारी के अनुसार जिन विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है वह बकाया का 30 प्रतिशत राशि जमा कर बिजली कनेक्शन ले सकते हैं. इसके लिए 5 सितंबर से विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने दी.

बिल जमा नही देने पर कटा कनेक्शन

उन्होंने बताया कि विद्युत बिल जमा नहीं करने के कारण उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है, जिसके कारण वह विद्युत सुविधा से वंचित है. साथ ही सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत विद्युत कटने वाले उपभोक्ता 125 यूनिट बिजली बिल पूरी तरह निःशुल्क किये जाने के लाभ से भी वंचित हो रहे हैं.

कैंप के लिए 11 टीम का गठन

इन उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन चालू कराने एवं राजस्व की वसूली के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उक्त कैंप के लिए 11 टीम का गठन किया गया है. इस कैंप में विद्युत विच्छेदित उपभोक्ता बकाया बिल को किस्तों में जमा कर विद्युत कनेक्शन चालू करा सकते हैं. साथ ही अगर किसी उपभोक्ता को लगता है कि उनके पुराने बकाये में कुछ गड़बड़ी है, तो उसे समय पर सुधार किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

5 सितंबर से विशेष कैंप का आयोजन

उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन काटे गए उपभोक्ता बकाया बिल को किस्तों में जमा कराकर अपना विद्युत कनेक्शन फिर से चालू करा सकते हैं. इसके लिए 5 सितंबर से विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. विद्युत संबंधित किसी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: रेलवे का बिहार को बड़ा तोहफा, दिवाली-छठ से पहले दौड़ेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत