Bihar Politics: आनंद मोहन पूरे परिवार के साथ पहुंचे एक अणे मार्ग, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

Bihar Politics: आनंद मोहन, पत्नी लवली आनंद और विधायक बेटे चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने तेजस्वी यादव के महागठबंधन सरकार बनने के दावों पर प्रतिक्रिया दी और मां सीता के मंदिर शिलान्यास को बिहार के लिए गर्व बताया.

By Ashish Jha | August 10, 2025 1:08 PM

Bihar Politics: पटना. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पत्नी शिवहर से सांसद लवली आनंद और विधायक बेटे चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात को खास माना जा रहा है. मुलाकात के बाद उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा तंज किया है. नीतीश कुमार से मुलाकात के कारणों पर आनंद मोहन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

सीतामढ़ी में सीता का मंदिर बनना गर्व की बात

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जब आनंद मोहन से मीडिया ने पूछा कि बिहार में इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, “आप जाकर मिठाई बांट दीजिए।” उन्होंने कहा कि बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता के मंदिर का शिलान्यास होना देश और मिथिला के लिए बहुत बड़ी और गौरवपूर्ण बात है.

तेजस्वी यादव पर तंज, बताया थिंक टैंक

तेजस्वी यादव द्वारा युवाओं को नौकरी देने के वादे और यह दावा करने पर कि युवा उनके साथ हैं, आनंद मोहन ने कहा कि उनके माता-पिता के राज्य में तो किसी को नौकरी नहीं मिली, आगे देखना होगा क्या होता है. जब तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनकी योजनाओं की कॉपी की जा रही है, तो आनंद मोहन ने कहा कि “ठीक है, तेजस्वी यादव थिंक टैंक हैं.”

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’