Bihar News: पुल की रेलिंग से टकराई बाइक, ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की मौत

Bihar News: शिवहर जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार देर रात सीतामढ़ी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 सदर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की है.

By Rani Thakur | July 16, 2025 12:49 PM

Bihar News: शिवहर जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार देर रात सीतामढ़ी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 सदर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की है. इस हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो लोगों का इलाज जारी है.

साले के साथ लौट रहा था घर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के चंदवारा निवासी अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान अब्दुल रहमान के साले सेराज के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान चंदौली स्थित अपने ससुराल से साला सेराज के साथ बाइक से घर जा रहा था.

अनियंत्रित हो गई थी बाइक

इसी दौरान सेराज की बाइक अनियंत्रित होकर रसीदपुर पुल की रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में अब्दुल रहमान की मौत हो गई, जबकि सेराज बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, दूसरी ओर इस हादसे की वजह से एक अन्य बाइक पर अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. जिसके बाद इस बाइक पर सवार युवक भी बुरी तरह जख्मी हो गया. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और इस हादसे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में इतने दिनों में पूरा होगा भूमि सर्वे का काम, रैयतों को मिलेगा खाता नंबर