शिवहर में किसान की गोली मारकर हत्या

शिवहर : जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर नगर थाना क्षेत्र के हरनाही पूर्वी वार्ड 8 निवासी किसान विंदेश्वरी सिंह (75) की सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को करीब 11:20 बजे उजले रंग की बाइक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 8, 2020 12:13 AM

शिवहर : जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर नगर थाना क्षेत्र के हरनाही पूर्वी वार्ड 8 निवासी किसान विंदेश्वरी सिंह (75) की सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को करीब 11:20 बजे उजले रंग की बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. किसान विंदेश्वरी सिंह घर से वार्ड 7 हरनाही मल्लाही टोला में जा रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाये बाइक पर सवार तीन

अपराधियों ने हरनाही पूर्वी गांव वार्ड 7 मल्लाही टोला दुर्गा मंदिर के पास उनके सीने में गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर अपराधी शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार व स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा व पांच जिंदा कारतूस लोडेड मैगजीन भी बरामद किया है.

मृतक के पुत्र क्रांतिभूषण सिंह व पुत्रवधू ममता देवी ने बताया कि घरारी व खेत के करीब साढ़े चार एकड़ जमीन बंटवारा संबंधी विवाद किसान के सगे भाई हरेंद्र सिंह के साथ चल रहा है. इसी विवाद में 17 फरवरी, 2019 कुछ लोगों ने घर में घुसकर उक्त किसान को गोली मारी थी. उस समय गोली कंधा में लगने के कारण वह बच गये थे. इस मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें हरेंद्र सिंह समेत चार को आरोपित भी किया गया था. हत्या की इस घटना में भी सगे भाई की संलिप्तता है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि किसान का सगे भाई के साथ पूर्व से भूमि संबंधी विवाद चल रहा है. कोर्ट में बंटवारा वाद दायर है. इसी मामले में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से पांच जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन व खोखा बरामद किया है. अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version