12 आपराधिक वादों का हुआ निबटारा

पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शनिवार को अनुमंडल कार्यालय पुपरी में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 12 आपराधिक वादों का निबटारा किया गया. मौके पर उपस्थित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के सब जज सत्यप्रिय आनंद, पैनल अधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 12:00 AM

पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शनिवार को अनुमंडल कार्यालय पुपरी में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 12 आपराधिक वादों का निबटारा किया गया. मौके पर उपस्थित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के सब जज सत्यप्रिय आनंद, पैनल अधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 12 आपराधिक मामले का आपसी समझौता से निबटारा किया गया. मौके पर मोहन लाल कर्ण समेत अन्य मौजूद थे.

पत्नी से मारपीट के आरोप में पति गिरफ्तार: पुरनहिया. बैरिया निवासी शशि सिंह को पुलिस अवर निरीक्षक सुरंजन प्रसाद सिंह ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उनकी पत्नी प्रियंका देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कर मारपीट करने का आरोप लगायी है.

Next Article

Exit mobile version