शिवहर में जीपीएस लगा बाज मिला, जांच शुरू

शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव में ग्रामीणों ने एक बाज पक्षी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बाज के शरीर में जीपीएस, चिप्स, सोलर प्लेट व कैमरा समेत कई उपकरण लगे हुए थे. पुलिस ने जांच शुरू की़ पुलिस ने पक्षी को वन विभाग के हवाले कर दिया. मंगलवार की सुबह रामनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 8:38 AM

शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव में ग्रामीणों ने एक बाज पक्षी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बाज के शरीर में जीपीएस, चिप्स, सोलर प्लेट व कैमरा समेत कई उपकरण लगे हुए थे. पुलिस ने जांच शुरू की़ पुलिस ने पक्षी को वन विभाग के हवाले कर दिया. मंगलवार की सुबह रामनाथ ठाकुर से घर के पास बाज पक्षी को ग्रामीणों ने देखा. पक्षी के शरीर में लगे कई चमकदार उपकरण लगे थे़ वहीं, डीएफओ नरेश प्रसाद ने बताया कि विश्व पक्षी संस्थान भी प्रवासी पक्षियों को कंट्रोल करने के लिए इस तरह के उपकरण लगाता है़