वेतन विसंगति दूर करें तभी होगा शिक्षा में सुधार
डुमरी कटसरी : जिले के पहाड़पुर गांव में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा की एक बैठक राजद के वरीय नेता शिवराम सिंह पहाड़पुरी की मौजूदगी में आयोजित की गयी.... जिसमें संघ के जिला समन्वयक राधेश्याम सिंह ने शिक्षकों की मूल मांग से अवगत कराते हुए कहा कि पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान, नियमति शिक्षकों की भांति […]
डुमरी कटसरी : जिले के पहाड़पुर गांव में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा की एक बैठक राजद के वरीय नेता शिवराम सिंह पहाड़पुरी की मौजूदगी में आयोजित की गयी.
जिसमें संघ के जिला समन्वयक राधेश्याम सिंह ने शिक्षकों की मूल मांग से अवगत कराते हुए कहा कि पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान, नियमति शिक्षकों की भांति हूबहू सेवा शर्त, पुरानी पेंशन योजना का लाभ, वेतन निर्धारण की विसंगति को दूर करना, पूर्व की भांति मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देना, सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि का लाभ व नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति शहरी परिवहन भत्ता जैसी सात सूत्री मांगों को रखा गया है. कहा कि सुशासन की सरकार हमारी सात सूत्री मांगों को मान लें अन्यथा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति हड़ताल करने को बाध्य होंगे.
सचिव मोहम्मद शर्फुद्दीन ने कहा कि राज्य सरकार हमारी मांगों को बार बार खटाई में डाल रही है. न्यायालय से मिले न्याय का भी सम्मान नहीं कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. शिक्षक नेताओं की समस्या से अवगत होने पर राजद के वरीय नेता शिवराम सिंह ने कहा कि सरकार के दोहरी नीति के कारण शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है.
वेतन विसंगति से जूझ रहे शिक्षकों ने पठन पाठन में रूचि लेना कम कर दिया है. जिसके कारण सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होकर रह गयी है. उन्होंने सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि शिक्षक के जायज मांगों को सरकार को मान लेना चाहिए.जब तक सरकार वेतन विसंगति को दूर नहीं करेगी तब तक शिक्षा में सुधार की बात नहीं दिख रही है. मौके पर मोर्चा के जिला सोसल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
