शिवहर में आज दिव्यांग शिविर का आयोजन

शिवहर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर को ले तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिला बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नीतू कुमारी ने बताया कि समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उपकरण/ सहायक शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर जांच शिविर लगना है. इसमें 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 1:04 AM

शिवहर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर को ले तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिला बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नीतू कुमारी ने बताया कि समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उपकरण/ सहायक शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर जांच शिविर लगना है. इसमें 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की जांच तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे.

चिन्हित बच्चों को बजटीय प्रावधान के अनुरूप आवश्यक सहायक उपकरण एवं शिक्षण सामग्री दिया जायेगा. शिवहर बीआरसी केंद्र पर 13, पुरनहिया प्रखंड में एमएस पुरनहिया में 14, बीआरसी पिपराही में 15, बीआरसी डुमरी कटसरी में 16 व बीआरसी तरियानी में 18 नवंबर को जांच शिविर 11 बजे से 4 बजे तक संचालित होगा