शिवहर के यूको बैंक से लूटे 30 लाख 86 हजार बरामद

छह गिरफ्तार, दो बैंकों को लूटने आये थे लूटेरे शिवहर : पुलिस ने यूको बैंक लूट कांड का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 30 लाख 86हजार 380 रुपये बरामद कर लिया हैं. इस कांड में शामिल सभी छह अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने एक पिस्तौल, दो कारतूस, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 4, 2019 1:24 AM

छह गिरफ्तार, दो बैंकों को लूटने आये थे लूटेरे

शिवहर : पुलिस ने यूको बैंक लूट कांड का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 30 लाख 86हजार 380 रुपये बरामद कर लिया हैं. इस कांड में शामिल सभी छह अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने एक पिस्तौल, दो कारतूस, 6 मोबाइल, सात एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त लाल रंग की दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है. शिवहर के एसपी संतोष कुमार ने रविवार को बताया िक अपराधी दो बैंकों को लूटने के इरादे से आये थे.

उन्होंने बताया िक इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के मीनापुर तुर्की निवासी धीरज कुमार, सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र के पताही निवासीशिवम कुमार को गिरफ्तार किया है. एक मुजफ्फरपुर रिमांड होम का है जो इस घटना का मासटर माइंड है. वह भी मीनापुर तुर्की का रहने वाला है.

वही अखाड़ा घाट थाना क्षेत्र के नाजीरपुर निवासी निखिल कुमार को मोटरसाइकिल लूट कांड में पुलिस घटना के तुरंत बाद पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वह मुजफ्फरपुर मंडल कारा में बंद है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित यूको बैंक मे 28 अक्तूबर, 2019 को 32 लाख 33 हजार 760 रुपये लूटे गये थे. इस मामले में एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठित की गई थी. 11 सदस्यों की टीम ने पूरे मामले का खुलासा कर लिया है.

रिमांड होम में रहने वाला है मास्टर माइंड : एसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के आईसीआईसीआई बैंक एवं शिवहर यूको बैंक लूट कांड का मास्टरमाइंड मुजफ्फरपुर रिमांड होम में रहने वाला है. उसने अपने सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी. रिमांड होम से छुट्टी लेकर घटना को अंजाम दिया था. वह अक्सर रिमांड होम से छुट्टी लेकर बैंक लूटता था. वह वैशाली जिला के कुछ अपराधियों से हथियार प्राप्त करता था. लुट की रकम मेंं से अधिकांश अपने पास रखता है. थोड़ा-थोड़ा अपने सहयोगियों के बीच बांटता है . एसपी ने बताया कि इस घटना में अपराधियों सहित एक बड़े सिंडिकेट का भी हाथ है.

एसआईटी में 11 पुलिसकर्मी थे शामिल

यूको बैंक लूट कांड के उद्भेदन हेतु एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी थी. जिसने 11 पुलिसकर्मी शामिल थे. एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में एसडीपीओ राकेश कुमार पुअनिअशोक कुमार ,पुअनि राकेश कुमार ,पुअनि सुदामा राय ,पिपराही थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार पुरनहिया थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ,अनुसूचित जाति जनजाति थाना अध्यक्ष जितेंद्र महतो शिवहर थाना अनिल कुमार राकेश कुमार सिपाही अवध किशोर पंडित मनीष कुमार भारती किशन कन्हैया शामिल थे

Next Article

Exit mobile version