आर्म्स के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवहर :तरियानी थाना पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान नरवारा बाजार में बिना निबंधन संख्या के बाइक को देखा गया. पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल को रोककर जांच करनी चाही.... किंतु सवार व्यक्ति नरवारा निवासी राजीव कुमार एवं रंजीत कुमार दोनों भागने लगे. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. उसके बाद अभियुक्तों की विधिवत तलाशी ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 1:23 AM

शिवहर :तरियानी थाना पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान नरवारा बाजार में बिना निबंधन संख्या के बाइक को देखा गया. पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल को रोककर जांच करनी चाही.

किंतु सवार व्यक्ति नरवारा निवासी राजीव कुमार एवं रंजीत कुमार दोनों भागने लगे. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. उसके बाद अभियुक्तों की विधिवत तलाशी ली गयी तो राजीव कुमार के पेंट के बाएं तरफ से कमर में खोंसा हुआ देसी कट्टा बरामद हुआ. इस संबंध में तरियानी थाना में कांड संख्या 215/ 19 दर्ज किया गया है.
एसडीपीओ राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी हुए देते हुए बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उपरांत इनके सहयोगियों एवं अपराधियों की योजना के बारे एवं पूर्व में किए गए अपराध के बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. इधर गिरफ्तारी के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. बताया पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, एक बिना निबंधन का बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.