शहीद स्मारक व गांधी स्थल पर विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
शिवहर : अगस्त क्रांति शहीद स्थल और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ शहीद ग्राम तरियानी छपरा में विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूर्यास्त होते ही हाथों में दीये और मोमिबत्तयां थामे ग्राम वासियों छोटा बड़ा समूह में शहीद स्थल की रवाना हुए.1942 की अगस्त क्रांति स्थल पर एकत्र […]
शिवहर : अगस्त क्रांति शहीद स्थल और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ शहीद ग्राम तरियानी छपरा में विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूर्यास्त होते ही हाथों में दीये और मोमिबत्तयां थामे ग्राम वासियों छोटा बड़ा समूह में शहीद स्थल की रवाना हुए.1942 की अगस्त क्रांति स्थल पर एकत्र होकर सबने शहीद क्रांतिवीरों को नमन किया और उनकी वीरगाथाओं को याद किया. सबने मिलकर स्मृति चबूतरे को दीपों से रौशन किया.
इस अवसर पर शहीदों की क़ुर्बानियों का मान बढ़ाने और उनकी राह पर चलते हुए समाज में सद्भाव व समरसता बनाये रखने की प्रतिबद्धता दोहराई. शहीद स्थल पर सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया. वही गांधी चौक आकर सबने ग्राम प्रधान की अगुआई में बापू चबूतरे पर दीप जलाये और देश में शांति, सद्भाव, सहिष्णुता, खुशहाली, उन्नति और प्रगति के लिये संकल्प लिया.
इस अवसर पर हिंदी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्र म पदाधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह, भारतीय किसान सभा के डॉ जफर इकबाल और शिक्षाविद नजराना नाज की मौजूदगी ने सामूहिक दीपोत्सव को विशिष्टता प्रदान की. विशेष दीपोत्सव में ग्राम प्रधान श्यामबाबू सिंह, उप प्रधान फेंकन बैठा, प्रधान प्रतिनिधि नीतीश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
