धनतेरस पर बाजार में खूब बरसा धन

शिवहर : धनतेरस के अवसर पर शहर में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. अधिकतर लोग झाड़ू, बरतन एवं सोने चांदी के सिक्के खरीदते देखे गए. हालांकि छठ पर्व को लेकर पीतल का सूप, बांस का दउरा,डगरा, सूप खरीदने वालों की भीड़ देखी गयी. धनतेरस के अवसर पर जिले में करीब 20 करोड़ से अधिक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 12:49 AM

शिवहर : धनतेरस के अवसर पर शहर में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. अधिकतर लोग झाड़ू, बरतन एवं सोने चांदी के सिक्के खरीदते देखे गए. हालांकि छठ पर्व को लेकर पीतल का सूप, बांस का दउरा,डगरा, सूप खरीदने वालों की भीड़ देखी गयी. धनतेरस के अवसर पर जिले में करीब 20 करोड़ से अधिक की खरीद बिक्री का अनुमान है.

स्थानीय बाजार में चांदी के सिक्के 10 ग्राम 400 से लेकर 850 तक बेचे गए. लक्ष्मी गणेश के चांदी के सिक्के 400 तक बेचे गए, जबकि पुराने चांदी के सिक्के 850 की दर में बेचे गए.संजय ज्वेलर्स एंड संस के संचालक संजय सोनी ने बताया कि सोने का सिक्का 10 ग्राम 3880 रुपये तक बेचा गया है. इस दौरान चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने वालों की भीड़ देखी गयी. जबकि मिट्टी के बने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी काफी मात्रा में खरीदी व बेची गयी.

मिट्टी की बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 20 से लेकर 500 तक बेची गयी. स्थानीय बाजार में पीतल का सूप 200 से 300 रुपये तक बिका. जबकि बांस का दउरा 200,डगरा 130 तक गुदरी बाजार में बेचा गया. जबकि झाड़ू 20 रुपये से 40 रुपये तक बेचा गया. धनतेरस को लेकर एनएच 104 मुख्य पथ राजस्थान चौक से लेकर रजिस्ट्री चौक सजी दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. जिसके कारण जाम की स्थिति भी कायम होती रही. हालांकि पुलिस कर्मी जाम को हटाने में सक्रिय देखे गए.