श्रीकृष्ण सिंह युवाओं के लिए आज भी हैं प्रेरणास्त्रोत

शिवहर : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती नगर गांधी भवन में सोमवार को भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा धूमधाम से मनायी गयी.... इस दौरान भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, मंच के जिलाध्यक्ष डाॅ बैद्यनाथ सिंह समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 12:32 AM

शिवहर : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती नगर गांधी भवन में सोमवार को भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा धूमधाम से मनायी गयी.

इस दौरान भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, मंच के जिलाध्यक्ष डाॅ बैद्यनाथ सिंह समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान श्रीबाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित की गयी. इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्रीबाबू को याद करते हुए कहा कि तमाम राजनीतिक दलों द्वारा भूमिहार-ब्राह्मण समाज की उपेक्षा कर उसे हाशिए पर धकेल दिया है. तमाम राजनीतिक दलों को भूमिहार-ब्राह्मण की शक्ति का अहसास कराने का अब समय आ गया है.
उन्होंने कहा कि अगामी सात नवंबर को पटना में महारैली होगी. जिसे सफल बनाने की उन्होंने अपील की. कार्यक्म में जिला बार एसोसियसन संघ के पूर्व अध्यक्ष सतीश नंदन सिंह ने कहा कि आजादी के बाद आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी के नाम से विख्यात श्री बाबू बिहार के विकास के साथ आम लोगों का भी विकास किया. बिहार केसरी डाॅ श्रीकृष्ण सिंह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.
जिन्होंने अंग्रेजी शासक से मुक्त बिहार में प्रजातंत्र की सत्ता बहाल की.
जो बेहतर राजनीतिज्ञ की दूरदर्शिता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि बिहार केसरीश्री बाबू बिहार राज्य को भारत के मानचित्र पर सबसे विकसित राज्य के रूप में देखना चाहते थे. मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह,अखिलेश राय, राम पदार्थ सिंह, मुखिया समीर सौरभ, मुखिया चंदन कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, राजेश शर्मा, राम कृपाल शर्मा, शालिग्राम सिंह समेत कई मौजूद थे.