डॉग स्क्वाॅयड टीम ने गांवों में किया भ्रमण

शिवहर : एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने बेलवा नरिकटया दियारा क्षेत्र में छापामारी की. इस दौरान स्वान दस्ते का भी इस्तेमाल किया गया. खेत खलिहान गांवों में भी डाॅग स्क्वयड टीम को लगाया गया. पुलिस जानना चाह रही थी कि आखिर कौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 12:54 AM

शिवहर : एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने बेलवा नरिकटया दियारा क्षेत्र में छापामारी की. इस दौरान स्वान दस्ते का भी इस्तेमाल किया गया. खेत खलिहान गांवों में भी डाॅग स्क्वयड टीम को लगाया गया. पुलिस जानना चाह रही थी कि आखिर कौन है जो शराब का कारोबार करता है और पूरे दियरा क्षेत्र में शराब तस्करों की मदद करता है.

इधर पुलिस ने 11 बोरा 810 बोतल सौंफी शराब भी बरामद किया गया. छापेमारी का नेतृत्व एसपी संतोष कुमार ने भी किया. मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार, मद्य निषेध निरीक्षक राजीव रंजन, सहायक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार समेत कई मौजूद थे.