शिवहर में युवक की गोली मार कर हत्या
शिवहर : शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल बागमती बांध के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव निवासी राकेश राम (20) के रूप में की गयी है. […]
शिवहर : शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल बागमती बांध के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव निवासी राकेश राम (20) के रूप में की गयी है. शिवहर एसपी संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
घटना की सूचना मिलने पर पिपराही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक शिवहर स्थित अगरबत्ती उद्योग में काम करता था. प्रतिदिन की तरह बुधवार की देर शाम वह अपनी हीरो स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा फायरिंग कर दी. राकेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया पूर्व के विवाद को लेकर हत्या की आशंका है. परिजनों का बयान लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उधर, सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
