एक देश एक कानून के लिए जरूरी था धारा 370 हटाना : गिरिराज

कहा,नेहरू की गलती से पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान में गया... शिवहर : केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा िक पीओके पाकिस्तान को देकर नेहरू ने गलती की. सेना को वापस बुला लिया. पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अंग है. इस पर हम कब्जा करेंगे. वह समाहरणालय मैदान में राष्ट्रीय एकता अभियान धारा 370 एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 12:50 AM

कहा,नेहरू की गलती से पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान में गया

शिवहर : केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा िक पीओके पाकिस्तान को देकर नेहरू ने गलती की. सेना को वापस बुला लिया. पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अंग है. इस पर हम कब्जा करेंगे. वह समाहरणालय मैदान में राष्ट्रीय एकता अभियान धारा 370 एवं 35-ए की समाप्ति पर आयोजित जन जागरण सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून, कश्मीर में रह रहे गरीबों के हक के लिए धारा 370 हटाना जरूरी था. कुछ लोग कहा करते थे सौ मोदी भी 370 नहीं हटा सकता. जनता की ताकत मिलने पर एक राष्ट भक्त ने धारा 370 को हटा दिया. धारा हटाए जाने के बाद कश्मीर में शांति है.
उन्होंने कहा कि फुटबॉल टीम खड़ा करने वाले लोग सावधान हो जाएं. अब जनसंख्या नियंत्रण कानून आने वाला है. मोदी ने कह दिया है कि दो या उससे कम बच्चा पैदा करने वाले लोगों का देश अाभारी है. साफ शब्दों में कहा कि अब घुसपैठियों को भी बाहर जाना होगा. उन्होंने एक स्थानीय जनप्रतिनिधि पर नाम लिये बिना कहा कि कुछ लोग पोखर की जमीन बनाना चाहते हैं.
वह नहीं चलेगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सूचना का अधिकार,शिक्षा का अधिकार कश्मीर के लोगों को नहीं था.अब वे सभी अधिकार कश्मीर के लोगों को मिल गया है. जो हिंदुस्तान के हर नागरिक को प्राप्त है. कहा भाजपा का सपना था बलिदान जहां हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है.
सांसद रमा देवी ने कहा कि धारा 370 एेतिहासिक भूल थी. जिसे मोदी सरकार ने सुधार दिया है. अब एक देश एक कानून हो गया है. इस दौरान उन्होंने धारा 370 पर विस्तार से प्रकाश डाला. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने धारा 370 पर अपना विचार रखा. इस दौरान उन्होंने तीन तालाक के मामले में भी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की.
जन जागरण अभियान के संयोजक पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने जन जागरण अभियान के उदे्श्य को रेखांकित किया. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान पूर्व विधायक राणा ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को चादर देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व विधायक विनय सिंह, महिला नेत्री सुनिता रानी, प्रतिमा देवी, अर्चना सिंह समेत अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव पांडेय ने किया.