तरियानी में किराना व्यवसायी से 2.90 लाख रुपये की लूट

शिवहर/तरियानी : थाना क्षेत्र के सलेमपुर पुल व गौरी शंकर मठ के बीच अज्ञात अपराधियों ने शशि किराना दुकान थाना रोड़ शिवहर के व्यवसायी चंदन कुमार व मुंशी राम प्रवेश साह से करीब दो लाख 90 हजार रुपये लूट लिए. बताया जाता है कि किराना व्यवसायी चंदन एवं मुंशी बाइक से तरियानी की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:24 AM

शिवहर/तरियानी : थाना क्षेत्र के सलेमपुर पुल व गौरी शंकर मठ के बीच अज्ञात अपराधियों ने शशि किराना दुकान थाना रोड़ शिवहर के व्यवसायी चंदन कुमार व मुंशी राम प्रवेश साह से करीब दो लाख 90 हजार रुपये लूट लिए. बताया जाता है कि किराना व्यवसायी चंदन एवं मुंशी बाइक से तरियानी की ओर से शिवहर लौट रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

बताया जाता है कि किराना व्यवसायी चंदन कुमार प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को तरियानी प्रखंड क्षेत्र के कई किराना व्यवसायी से बकाया राशि वसूल कर शिवहर लौट रहे थे. उसी क्रम में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उक्त व्यवसायी से दो लाख 90 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी तरियानी की ओर फरार हो गए. एसडीपीओ राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. थानाध्यक्ष रामशीष कामत ने कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.