शांतिपूर्वक व सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व
शिवहर : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दसवीं तारीख को इमाम हुसैन की शहादत के शोक में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारा के साथ मनाया. इस दौरान सुरक्षा को कड़े इंतजाम किए गए थे.... इस […]
शिवहर : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दसवीं तारीख को इमाम हुसैन की शहादत के शोक में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारा के साथ मनाया. इस दौरान सुरक्षा को कड़े इंतजाम किए गए थे.
इस दौरान डीएम अरशद अजीज, एसपी संतोष कुमार,एसडीओ आफाक अहमद समेत अन्य पदाधिकारी गतिशील रहे. मौके पर बीडीओ तौकिर हासमी,नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नन्दन सिंह, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के राजस्थान मेन चौक पर पहुंचकर ताजिया जुलूस का जायजा लिया.वहीं समाजसेवी मो.हुसनैन ने कहा कि दुनिया में विभिन्न धर्मों के कई ऐसे त्योहार हैं.जहां लोग खुशियों का इजहार करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी त्योहार हैं.
जो हमें सच्चाई और मानवता के लिए दिये गए शहादत की याद दिलाते हैं. ऐसा ही त्योहार मुहर्रम का है. जो इसलाम के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में निर्धारित रुटों के अनुसार करबला चौक से रैन तक ताजिया जुलूस निकाला जाता है. इधर शहर के सिनेमा हॉल रोड, रजिस्ट्री चौक, ब्रह्मस्थान चौक, गांधी चौक, जीरोमाईल चौक व राजस्थान चौक से जुलूस निकाला गया.
इस बीच लोगों ने (या हुसैन, या हुसैन) के उद्घोष में परंपरागत हथियार लाठी, डंडा, भाला, तलवार आदि से करतब दिखाते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया. थाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास रैन पर सभी ताजिया को मिलान किया गया. मुहर्रम के अवसर पर विभिन्न रैन पर ताजिया मिलान किया गया. बताया जाता है कि हरपुर, इस्लामपुर, डुमरी समेत विभिन्न रैन पर ताजिया मिलान किया गया. तरियानी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में मोहर्रम पर्व को लेकर ताजिया जुलूस निकाली गयी. प्रखंड के हिरम्मा, फतहपुर, सरवरपुर, बिशंभरपुर, बैजनाथपुर, खोरठा, सुरगाही, खुरपट्टी, रुपौली, कुशहर, वृंदावन आदि जगहों पर प्रशासन की देखरेख में ताजिया जुलूस निकाला गया.
इधर, डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार डुमरी, गोपैया,उदय छपरा,फुलकाहां में ताजिया जुलुस निकाला गया व रैन पर ताजिया मिलान किया गया. मौके पर बीडीओ अमित कुमार अमन, सीओ मनीष कुमार व थानाध्यक्ष यूसूफ अंसरी विधि व्यवस्था संधारण में देखे गए.
शांतिपूर्ण कांवरिया जुलूस व मुहर्रम संपन्न कराने के लिए प्रशासन को धन्यवाद : शिवहर. कुअमा पंचायत के पूर्व मुखिया व पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा उर्फ डब्बू, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, राजलक्ष्मी ग्रुप के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू जी, नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह ने शांतिपूर्वक कांवरिया जुलूस व मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.
