रेलवे आरक्षण केंद्र पर लगाया गया सिस्टम

शिवहर : भाजपा के मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सांसद रमा देवी की पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी के साथ बैठक हुई. जिसमें सांसद ने कहा कि शिवहर जिला समाहरनालय भवन स्थित रेलवे आरक्षित केंद्र पर यंत्र लगा हुआ है. वह बहुत पुराना हो चुका है.... जिससे जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 2:59 AM

शिवहर : भाजपा के मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सांसद रमा देवी की पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी के साथ बैठक हुई. जिसमें सांसद ने कहा कि शिवहर जिला समाहरनालय भवन स्थित रेलवे आरक्षित केंद्र पर यंत्र लगा हुआ है. वह बहुत पुराना हो चुका है.

जिससे जनता को परेशानी होती है. श्री महेश्वरी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए विभाग को कहा कि जल्द से जल्द सभी मशीन को बदलकर नयेलगाएं.जिसके आलोक में विभाग द्वारा नये सिस्टम व अन्य उपकरण पूर्व मध्य रेल मंडल वाणिज्य नरेंद्र कुमार की निगरानी में लगाया गया. शिवहर भाजपा की ओर से सांसद रमा देवी को बधाई दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय, उपाध्यक्ष नंद किशोर चौधरी, महामंत्री अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू ,मंडल अध्यक्ष डॉ रामबहादुर प्रसाद गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.