24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे विभाग: डीएम
शिवहर : जिला पदाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि पर्याप्त विद्युत आवंटन होने के बावजूद भी छह से सात घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जिला पदाधिकारी ने विद्युत के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया […]
शिवहर : जिला पदाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि पर्याप्त विद्युत आवंटन होने के बावजूद भी छह से सात घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जिला पदाधिकारी ने विद्युत के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें. वही लॉ वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात दिलाएं. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.डीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि कितने घंटे विद्युत बाधित रहता है. इसका रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें तथा उसमें कारण का भी उल्लेख करें.
डीएम ने कहा कि विद्युत से संबंधित लोगों की शिकायतों को पंजी में दर्ज करें तथा उसका शीघ्र निबटारा करें. डीएम ने कहा कि सभी कनीया अभियंता अपने आवासन की स्थिति से अवगत कराएं तथा लोगों का मोबाइल कॉल रिसीव करें. उनकी शिकायतों को दूर करें. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
भूमि विवाद में हुई मारपीट, कई घायल
पुरिनहया : बखार चंडीहा पंचायत के तुरहा टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार अपराह्न में दो गुटों के बीच लाठी व डंडा से जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों गुटों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए जिसमें दो महिला भी शामिल है. घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद माना जा रहा है. विवाद को लेकर रामचंद्र साह एवं चितरंजन कुमार के बीच बढ़ा वाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.
दोनों तरफ से चले लाठी डंडा व रोड़ेबाजी में एक गुट से सुबोध साह,कन्हैया साह, रामझड़ी देवी, किरण देवी, लाल किशोर साह व अबोध साह, रामचंद्र साह घायल हुए वहीं दूसरे गुट के गायत्री देवी व चितरंजन कुमार घायल हुआ है. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनौल सुल्तान मे किया जा रहा है. समाचार संप्रेषण तक उभय पक्षो द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.
