हिम्मा में आयोजित की गयी शांति समिति की बैठक

तरियानी : प्रखंड क्षेत्र के हिरम्मा थाना परिषद में मुहर्रम और कांवरिया जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक अंचल अधिकारी रामकुमार की अध्यक्षता में की गयी.... जिसमें शांति और सौहार्दपूर्ण व्यवस्था बनाएं रखने की बात कही गयी. वही तरियानी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राम अशीष कामत ने जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों से शांति व सौहार्द कायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 4:32 AM

तरियानी : प्रखंड क्षेत्र के हिरम्मा थाना परिषद में मुहर्रम और कांवरिया जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक अंचल अधिकारी रामकुमार की अध्यक्षता में की गयी.

जिसमें शांति और सौहार्दपूर्ण व्यवस्था बनाएं रखने की बात कही गयी. वही तरियानी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राम अशीष कामत ने जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों से शांति व सौहार्द कायम रखने में सहयोग की अपील की. कहा कि पुलिस उपद्रवियों पर पैनी नजर रख रही है. पुलिस ने उपद्रवों को चिह्नित कर रखा है.

कहा कि किसी तरह की परेशानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे. अफवाहों से बचें व शांति और सौहार्द के बीच ताजिया और कांविरया जुलूस लेकर प्रस्थान करे. वही मौके पर पोझिंया पंचायत के मुखिया मो. इफ्तेखार, माधोपुर छाता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिंकू सिंह, समाजसेवी जगदीश राय, सुनिल सिंह, लालबाबू चौधरी,मो तक्की आलम व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.