हरितालिका तीज पर भगवान शिव व पार्वती की पूजा

पति की लंबी उम्र की सुहागिनों ने मांगी दुआ... शिवहर : सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए तीज व्रत किया. बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भगवान शिव की पूजा की. रसीदपुर गौरी शंकर मंदिर के पास श्रीभगवान के दरवाजे पर पंडित वशिष्ठ पाण्डेय ने तीज व्रत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 12:37 AM

पति की लंबी उम्र की सुहागिनों ने मांगी दुआ

शिवहर : सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए तीज व्रत किया. बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भगवान शिव की पूजा की. रसीदपुर गौरी शंकर मंदिर के पास श्रीभगवान के दरवाजे पर पंडित वशिष्ठ पाण्डेय ने तीज व्रत की कथा सुनायी. सुहागिन महिलाओं ने नये वस्त्रों के साथ सोलह श्रृंगार कर मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना की. मंदिरों में संर्कीतन हुआ. घरों में परंपरागत लोक गीतों एवं भजन/कीर्तन का आयोजन किया गया.

डुमरी कटसरी/शिवहर. जिले के सुगिया कटसरी समेत अन्य स्थानों पर हरितालिका तीज महिलाओं ने किया. तीज व्रत के दिन महिलाओं को क्रोध नहीं करना चाहिए. ऐसे में महिलाएं क्रोध को शांत करने के लिए मेहदी लगाने की परंपरा है. व्रती द्वारा पूरी रात जगकर पूजा अर्चना की गयी. शिव पार्वती के विवाह समेत अन्य उनसे जुड़ी कथाओं का श्रवण किया. इधर रोहुआ, फुलकाहां, डुमरी समेत अन्य गांवों में महिलाओं ने तीज व्रत किया.