पटना में वेदना प्रदर्शन करेंगे शिक्षक: राधेश्याम

शिवहर : पूर्ण वेतनमान एवं सहायक शिक्षक का सम्मान की मांगों को लेकर आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सूबे के चार लाख शिक्षक एक दिवसीय हड़ताल करते हुए पटना गांधी मैदान में वेदना प्रदर्शन करेंगे. उक्त बातें शिक्षक न्याय मोर्चा शिवहर के जिला संयोजक राधेश्याम सिंह ने तरियानी तथा डुमरी कटसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 2:26 AM

शिवहर : पूर्ण वेतनमान एवं सहायक शिक्षक का सम्मान की मांगों को लेकर आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सूबे के चार लाख शिक्षक एक दिवसीय हड़ताल करते हुए पटना गांधी मैदान में वेदना प्रदर्शन करेंगे. उक्त बातें शिक्षक न्याय मोर्चा शिवहर के जिला संयोजक राधेश्याम सिंह ने तरियानी तथा डुमरी कटसरी के विभिन्न पंचायतों में शिक्षक संपर्क अभियान के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्णय के आलोक में पांच सितंबर को सूबे शिक्षक एक दिवसीय हड़ताल कर पटना जायेंगे और अपनी वेदना से सरकार को अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण सूबे के शिक्षक बदहाली के शिकार है तथा उनका आर्थिक, मानसिक व सामाजिक शोषण हो रहा है, फिर भी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.

यह शिक्षा और शिक्षक के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने कहा कि वेदना प्रदर्शन के सफलता के लिए पूरे जिले में व्यापक शिक्षक संपर्क अभियान चलाया जा रहा है तथा शिक्षकों पटना जाने के लिए अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले से हजारों शिक्षक पटना जाने की तैयारी कर चुके है तथा शत-प्रतिशत शिक्षक वेदना प्रदर्शन में भाग लेंगे.