बैजनाथपुर छपरा पथ का भूमि पूजन

शिवहर :सांसद रमा देवी के प्रयास के बाद बैजनाथपुर से छपरा पथ का निर्माण प्रारंभ हो गया है. कर दी गई है .भाजपा उपाध्यक्ष सह तरियानी सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद ने बताया कि भूमि पूजन उनके द्वारा किया गया है . उसके बाद निर्माण कार्य संबंधित एजेंसी सृष्टि सिंडिकेट इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 2:39 AM

शिवहर :सांसद रमा देवी के प्रयास के बाद बैजनाथपुर से छपरा पथ का निर्माण प्रारंभ हो गया है. कर दी गई है .भाजपा उपाध्यक्ष सह तरियानी सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद ने बताया कि भूमि पूजन उनके द्वारा किया गया है . उसके बाद निर्माण कार्य संबंधित एजेंसी सृष्टि सिंडिकेट इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है . 6 अगस्त 2020 तक इस पथ का निर्माण कार्य पूरा होगा.

पथ की लंबाई 58.40 किलोमीटर है. कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना के तहत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित इस सड़क की अनुमानित
लागत पंचवर्षीय अनुरक्षण के साथ 422 43 931 लाख है .सांसद रामादेवी शिवहर के विकास के लिए संकल्पित रही हैं. उन्होंने हर क्षेत्र में विकास किया है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजेश समेत अन्य मौजूद थे.