पति ने चाकू से गोद कर पत्नी को किया लहूलुहान

शिवहर :नगर थाना क्षेत्र के परदेशिया गांव में विवाहिता काजल देवी को चाकू से गोदकर घायल कर दिया है.घायल विवाहिता को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजप्फरपुर रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति अजित कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 1:26 AM

शिवहर :नगर थाना क्षेत्र के परदेशिया गांव में विवाहिता काजल देवी को चाकू से गोदकर घायल कर दिया है.घायल विवाहिता को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजप्फरपुर रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि पत्नी के बार बार मैके जाने व अन्य पारिवारिक कारणों से विवाद चल रहा था. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. सूचना मिलते ही एसआइ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान पत्नी को चाकू से गोदकर घायल कर देने व पति द्वारा स्वयं आत्महत्या करने का प्रयास करने की बात सामने आयी.
पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिंहा ने कहा कि फर्द व्यान प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.