लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली, आक्रोश

पुपरी : नगर के राजबाग मुहल्ला स्थित वार्ड संख्या नौ अंतर्गत पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में यदुपट्टी सीमा के समीप एक कूरियर कार्यालय से विगत दिनों दिन दहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगी है. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल दिख रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 3:13 AM

पुपरी : नगर के राजबाग मुहल्ला स्थित वार्ड संख्या नौ अंतर्गत पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में यदुपट्टी सीमा के समीप एक कूरियर कार्यालय से विगत दिनों दिन दहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगी है. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल दिख रही है.

गौरतलब है कि विगत सोमवार की दोपहर ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर सेवा कार्यालय में धावा बोल बेखौफ अपराधियों ने 6 लाख 67 हजार 850 रुपया हथियार के बल पर लूट लिया था. यह घटना उस समय हुई जब कुरियर कंपनी के कैश एसक्यूटीवी मयंक कुमार रुपया लेकर बैंक में जमा करने जाने को तैयार थे. इसी बीच दो बाइक पर पहुंचे 5 अपराधियों ने हथियार दिखाते हुए कैशियर मयंक से रुपया भरा बैग छीन लिया. साथ ही काउंटर में रखा 12 हजार नगद भी लूटकर हथियार लहराते हुए नानपुर की तरफ भाग निकला.
इस घटना के बाद कूरियर कंपनी के डीसी हेड राम कुमार चौरसिया के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इतना ही नहीं कंपनी के डीसी हेड द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया. बावजूद इस घटना के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. लूट की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.