ट्रेन से कटकर मृत व्यक्ति की हुई पहचान

पुपरी :दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर चंदौना हॉल्ट से पश्चिम मविहरदिया के समीप रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को ट्रेन से कट कर मरे व्यक्ति की पहचान पुपरी गांव निवासी मौजे राम के पुत्र राम जतन राम(45) के रूप में की गयी है.... पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों द्वारा बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:26 AM

पुपरी :दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर चंदौना हॉल्ट से पश्चिम मविहरदिया के समीप रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को ट्रेन से कट कर मरे व्यक्ति की पहचान पुपरी गांव निवासी मौजे राम के पुत्र राम जतन राम(45) के रूप में की गयी है.

पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों द्वारा बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि राम जतन राम गांव में ही भूलन चौक पर दर्जी का काम करता था. वह अपने पीछे एक पुत्र दो पुत्री को छोड़ गया है. परिवार में काम करने वाला सिर्फ वही व्यक्ति था. उसी की बदौलत परिवार का भरण पोषण होता था. ट्रेन से कटने के कारण का पता नहीं चल पाया है.