बैंक शाखा परिसर में बुजुर्ग महिला की मौत, अफरातफरी

छोटी रानी कैंपस स्थित बैंक में हुई हृदयविदारक घटना... शिवहर : शहर के छोटी रानी कैंपस स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में मंगलवार को अपने खाते से पैसा निकालने पहुंची बुजुर्ग महिला की बैंक परिसर में ही मृत्यु हो गयी. जिसके बाद बैंक में उपस्थित सैकड़ों ग्राहकों के बीच करीब एक घंटे तक अफरातफरी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 12:18 AM

छोटी रानी कैंपस स्थित बैंक में हुई हृदयविदारक घटना

शिवहर : शहर के छोटी रानी कैंपस स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में मंगलवार को अपने खाते से पैसा निकालने पहुंची बुजुर्ग महिला की बैंक परिसर में ही मृत्यु हो गयी. जिसके बाद बैंक में उपस्थित सैकड़ों ग्राहकों के बीच करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. स्थिति सामान्य होने के बाद बैंक का कामकाज शुरू किया गया.
बताया जा रहा है कि जिला के बंकुल टोला निवासी मो शेख शरीफ की 70 वर्षीय पत्नी सकिना खातुन मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पति के साथ अपने खाते से पैसा निकालने आयी थी. इसी बीच उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने से बैंक परिसर में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही धनगश्ती दल के प्रभारी अमर कुमार अपने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. धनगश्ती दल के प्रभारी ने बताया कि मृतक पहले से ही बीमार थी. मृतक के पति घर से शहर में किसी डॉक्टर से इलाज कराने के लिए आया था.
पैसे की जरुरत के लिए उसके पति बैंक से पैसा निकालने के लिए लाया.अचानक हार्ड अटैक से वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई है. बैंक के शाखा प्रबंधक मधु शुदन शरण ने कहा कि हो सकता है कहीं मृत महिला को उसके पति पैसा निकालने के उद्देश्य से बैंक में लाया हो.