बाढ़ से निपटने को जिला प्रशासन अलर्ट
शिवहर : डीएम अरशद अजीज ने जिलावासियों को कहा कि बाढ़ से बचाव को लेकर प्रशासन गंभीर है.लगभग बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. फिर भी अगर बाढ़ आती है.तो उस समय जिलावासियों को धैर्य रखने की जरूरत है. इसके लिए हिम्मत से काम लेने से संकट से उबरा […]
शिवहर : डीएम अरशद अजीज ने जिलावासियों को कहा कि बाढ़ से बचाव को लेकर प्रशासन गंभीर है.लगभग बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. फिर भी अगर बाढ़ आती है.तो उस समय जिलावासियों को धैर्य रखने की जरूरत है. इसके लिए हिम्मत से काम लेने से संकट से उबरा जा सकता है.
डीएम ने यह भी चेतावनी दिया है कि बाढ़ के पानी के पास जाने, खेलने, मछली मारने, सेल्फी लेने, स्नान करने एवं निजी नाव के परिचालन पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू किया गया है. इस आदेश को उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.डीएम ने कहा कि नदी में जलस्तर की वृद्धि होने पर जिला प्रशासन द्वारा सूचना प्रसारित कराई जाएगी. पानी फैलने पर प्रभावित लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम तैयार है.इसके अलावा बाढ़ की स्थिति गंभीर होने पर प्रभावित लोगों को भोजन आदि उपलब्ध कराया जाएगा.
