10 दिनों से बांध पर कट रही जिंदगी, नहीं मिली राहत

बाजपट्टी : प्रखंड के महमदा निवासी गणेश मुखिया, रामू मुखिया व लालधारी मुखिया पूरे परिवार के साथ विगत 10 दिन से संधवारा बांध पर शरण लिये हुए हैं. पीड़ित गणेशी मुखिया ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी, पुत्र-पुत्री व वधु मिला कर कुल 14 सदस्य हैं. प्रथम दिन विगत शनिवार को बाढ़ आयी तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 1:20 AM

बाजपट्टी : प्रखंड के महमदा निवासी गणेश मुखिया, रामू मुखिया व लालधारी मुखिया पूरे परिवार के साथ विगत 10 दिन से संधवारा बांध पर शरण लिये हुए हैं. पीड़ित गणेशी मुखिया ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी, पुत्र-पुत्री व वधु मिला कर कुल 14 सदस्य हैं. प्रथम दिन विगत शनिवार को बाढ़ आयी तो वे लोग अपने घर में थे.

देखते-देखते पानी बढ़ने लगा व घर में रखा सारा सामान बाढ़ के पानी में तह गया. वे लोग जान बचा कर किसी तरह बांध पर आये. गणेशी मुखिया की पत्नी सोनावती देवी ने बताया कि उनकी एक पुत्री विकलांग है. सूचना मिलने पर सीओ सैय्यद जफरूल होदा आये थे. उनके कहने पर एक बड़ा सा पॉलीथिन मिला था, जिसके सहारे रहने लायक टेंटनुमा घर बना कर व मजदूरी कर किसी प्रकार दिन काट रहे हैं.