नपं क्षेत्र में जलजमाव से लोगों में आक्रोश

पुपरी : नगर के जैतपुर मुहल्ला में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की पानी की निकासी नहीं होने से लोग परेशान हैं. वार्ड संख्या एक व दो में भी गुरुवार की शाम बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. हालांकि निकासी का प्रयास जारी है. अब तक जल-जमाव को लेकर आक्रोशित स्थानीय रघुनाथ प्रसाद, रामबाबू नीरव, प्रभात कुमार, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2019 5:21 AM

पुपरी : नगर के जैतपुर मुहल्ला में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की पानी की निकासी नहीं होने से लोग परेशान हैं. वार्ड संख्या एक व दो में भी गुरुवार की शाम बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. हालांकि निकासी का प्रयास जारी है. अब तक जल-जमाव को लेकर आक्रोशित स्थानीय रघुनाथ प्रसाद, रामबाबू नीरव, प्रभात कुमार, पंकज कुमार ओमी, रेखा गुप्ता, साकेत कुमार, राजु कुमार, दु:खहरण पासवान, अभय कमार नवोद दास, गौरी शंकर गुप्ता समेत अन्य ने बताया कि तीन दिन से लोग परेशान है, पर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे परेशानी दूर नहीं हो सका है. चिलचिलाती धूप के चलते दुर्गंध व बीमारियों की संभावना बढ़ गया है. पानी की निकासी को लेकर स्थानीय लोगों की शिष्टमंडल डीएम से मिल कर शिकायत करेंगे.

इधर, भिट्ठा धर्मपुर, गंगटी, आवापुर उतरी, दक्षिणी, बछाड़पुर, रामनगर बेदौल, बौरा बाजितपुर, हरिहरपुर, गाढ़ा, बलहा मधुसूदन, हरदिया, झझिहट पंचायत के पूर्वी व दक्षिणी भाग में बाढ़ की पानी की स्थिति में सुधार हुई है. राहत के नाम पर पूर्व निर्धारित प्राथमिक व मध्य विद्यालय में सामूहिक भोजन को छोड़ अब तक दूसरी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बाढ़ पीड़ितों में प्रशासन व सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version