डायवर्सन पर जलजमाव से परेशानी

यात्रियों को आने-जाने में हो रही भारी परेशानी... शीघ्र दुरुस्त नहीं हुआ, तो आवागमन हो सकता है ठप सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा जमला मुख्य पथ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो पुल का निर्माण होना था. एक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, पर अव्यवस्थित पहुंच पथ के अभाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 2:22 AM

यात्रियों को आने-जाने में हो रही भारी परेशानी

शीघ्र दुरुस्त नहीं हुआ, तो आवागमन हो सकता है ठप
सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा जमला मुख्य पथ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो पुल का निर्माण होना था. एक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, पर अव्यवस्थित पहुंच पथ के अभाव में पुल पर चढ़ना व उतरा खतरनाक बना हुआ है. वहीं, दूसरे पुल का अब तक आधा-अधूरा ही निर्माण हो पाया है.
यह बात अलग है कि इस पुल के निर्माण कार्य पूरा करने का समय अभी शेष है. परेशानी की बात यह है कि इस पुल के बगल से बने हुए डायवर्सन पर जल-जमाव हो जाने से यात्रियों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय प्रमोद साह, रामदयाल राय व पलट ठाकुर समेत अन्य ने कहा कि करीब एक सप्ताह से पुल निर्माण में लगे मजदूर व संवेदक नदारद हैं.
बरसात के मौसम में डायवर्सन पर पानी लग जाने के चलते वाहनों के साथ-साथ साइकिल सवार व पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई हो रही है. एक पुल जो बन कर तैयार है, उसका पहुंच पथ अब तक नहीं बनाया गया है. बरसात के मौसम में फिसलन भरे इस पहुंच पथ पर चढ़ना व उतरना काफी खतरनाक हो गया है. उक्त लोगों ने जिला प्रशासन से जनहित में दोनों पुल को जल्द सुचारु कराने की मांग की है. कहा है कि यह सड़क इस क्षेत्र के मुख्य सड़कों में से एक है.
इस रास्ते भारी संख्या में लोग नेपाल आते-जाते हैं. अगर शीघ्र डायवर्सन व पहुंच पथ को ठीक नहीं किया गया तो अधिक वर्षा होने पर आवागमन पूरी तरह ठप हो जायेगा. हालांकि निर्माण एजेंसी हरिओम इंटरप्राइजेज कंट्रक्शन के मुंशी भगत कुमार ने बताया कि एक पुल का निर्माण हो चुका है व दूसरे का सेट्रिंग हो चुका है. 15-20 दिन में ढलाई का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. यहां बाता दें कि दोनों पुल की प्राक्कलित राशि करीब 82.29 लाख है.