बांटे गये दिव्यांगता प्रमाणपत्र, खिले चेहरे

दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने से दिव्यांगों को मिली राहत... शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में दिव्यांग जनों के परिवादों की सुनवाई एवं चलंत न्यायालय (लोक अदालत) का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राज्य आयुक्त डॉक्टर शिवाजी कुमार, जिला पदाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 2:19 AM

दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने से दिव्यांगों को मिली राहत

शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में दिव्यांग जनों के परिवादों की सुनवाई एवं चलंत न्यायालय (लोक अदालत) का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन राज्य आयुक्त डॉक्टर शिवाजी कुमार, जिला पदाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रामसुजान पांडेय, सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान गांधी नगर भवन में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जांच के बाद दिव्यांगों को ऑन द स्पॉट दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया. सरकार के इस पहल से दिव्यांगों में हर्ष व्याप्त रहा. इस दौरान गांधी नगर भवन में दिव्यांगों की भीड़ उमड़ पड़ी. चिकित्सकों का टीम दिव्यांगों की जांच को सक्रिय रही. दिव्यांगों ने कहा कि जांच व प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने से राहत मिली है. इससे वे खुश हैं.
दिव्यांग जनों के क्षमता विकास को सक्रिय है सरकार : डीएम. मौके पर जिला पदाधिकारी अजीज ने दिव्यांग जन अधिकार नियमावली 2017 के अनुसार दी जाने वाली लाभों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि दिव्यांग जनों का क्षमता में विकास करना सरकार की मंशा है, ताकि वह अपने समुदाय एवं समाज के आर्थिक विकास में प्रभावी भूमिका निभा सकें.
एसपी संतोष कुमार ने सभी प्रकार के औपचारिक एवं अनौपचारिक व्यवसाय तथा कौशल विकास प्रशिक्षण योजना में कार्यक्रम में दिव्यांग जनों की समावेश पर बल दिया. वही सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर एसडीओ आफाक अहमद में दिव्यांग जनों को हर तरह के सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पेंशन योजना में दिव्यांगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो तथा उनको समुचित लाभ दिया जा सके. इस पर वे हमेशा ध्यान रखते हैं. उन्होंने दिव्यांगों से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना लेने की अपील की.
कार्यक्रम के दौरान आइसीडीएस से जुड़े पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भी दिव्यांग शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा दिव्यांगों प्रमाण पत्र बनाने समेत अन्य कार्यों के लिए उन्हें सहयोग किया. मौके पर आइसीडीएस के प्रधान सहायक धनेश बैठा, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना रूबी, गुड़िया कुमारी राय,गौरी कुमारी,संगीता कुमारी, सविता सिंह, ज्योति कुमारी, ममता कुमारी, सवेरा सचिव मोहन कुमार समेत अन्य को सक्रिय देखा गया. भाजपा के महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने प्रशासन के इस पहल की सराहना की है.