दो दिनों में सत्यापन कर राशि का करें भुगतान

शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में हर घर नल जल योजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गयी. जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नौ जुलाई से 12 जुलाई तक वार्ड के संबंधित पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 2:18 AM

शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में हर घर नल जल योजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गयी. जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नौ जुलाई से 12 जुलाई तक वार्ड के संबंधित पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, वार्ड सदस्य हर घर नल जल योजना का सभी कागजात लेकर गांधी भवन में उपस्थित होंगे व अभिलेख तैयार करेंगे.

यह कार्य 12 जुलाई तक लगातार किया जाएगा. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जितने भी निर्मित शौचालय हैं जिनका जियो टैगिंग नहीं हुआ है. उसका दो दिनों के अंदर सत्यापन कराना सुनिश्चित करें तथा एक सप्ताह के अंदर प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक से आवास का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें.