ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
पुरनहिया : बसंतपट्टी निवासी ट्रैक्टर स्वामी सह चालक 60 वर्षीय उपेंद्र ठाकुर की मौत मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने के वक्त उसमें दबने से हो गयी.... घटना के समय स्वर्गीय ठाकुर खेत में खाद डालकर लौट रहे थे. इसी बीच खुद ही गाड़ी चलाते हुए जलक्रीड़ा पुल के पास बसंतपट्टी सीतामढ़ी मुख्य पथ पर जैसे ही […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 3, 2019 1:27 AM
पुरनहिया : बसंतपट्टी निवासी ट्रैक्टर स्वामी सह चालक 60 वर्षीय उपेंद्र ठाकुर की मौत मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने के वक्त उसमें दबने से हो गयी.
...
घटना के समय स्वर्गीय ठाकुर खेत में खाद डालकर लौट रहे थे. इसी बीच खुद ही गाड़ी चलाते हुए जलक्रीड़ा पुल के पास बसंतपट्टी सीतामढ़ी मुख्य पथ पर जैसे ही गाड़ी को चढ़ाया. इसी क्रम में स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे ही लगभग 20 फीट नीचे गढ्ढे में पलट गयी.
ट्रैक्टर के पलटने से स्टीयरिंग में दबकर चालक की तत्क्षण ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को बाहर निकाला. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की छानबीन की, जबकि परिजनों की सहमति से शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही दाह संस्कार कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें...
November 3, 2025 3:44 PM
October 26, 2025 5:24 PM
October 14, 2025 10:26 AM
September 22, 2025 1:21 PM
September 12, 2025 10:34 AM
September 5, 2025 4:00 PM
August 30, 2025 1:55 PM
August 10, 2025 1:08 PM
July 16, 2025 12:49 PM
June 29, 2025 1:12 PM
