गोलीकांड से व्यवसायी दहशत में, नहीं पकड़े गये अपराधी
शिवहर : शहर के बीच शनिवार की देर रात 10:40 बजे हुई गोलीबारी से पूरा नगर पंचायत दहशत में है. कई दुकानदार सहमे हैं. कहते हैं कि ग्राहकों से पैसा के लेन-देन में कुछ हुई, तो गोली चल जाएगी. घटना के दुकानदार भय के साये में जी रहे हैं. हालांकि पेट्रोल पंप के पास हुई […]
शिवहर : शहर के बीच शनिवार की देर रात 10:40 बजे हुई गोलीबारी से पूरा नगर पंचायत दहशत में है. कई दुकानदार सहमे हैं. कहते हैं कि ग्राहकों से पैसा के लेन-देन में कुछ हुई, तो गोली चल जाएगी. घटना के दुकानदार भय के साये में जी रहे हैं. हालांकि पेट्रोल पंप के पास हुई जनता मिट हाउस के संचालक के साथ गोली कांड के बाद से नगर थाना पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी में जुटी हुई है. परंतु गोली कांड के 24 घंटा बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
कहते हैं शहरवासी: शहर के वार्ड आठ के वार्ड पार्षद अमर शंकर उर्फ शेखर पटेल ने शनिवार की देर रात हुई गोलीबारी की घटना को काफी निंदनीय बताया है. उन्होंने अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
ऐसी घटना फिर दुबारा नहीं हो. इसके लिए पुलिस अपराधी को अविलंब गिरफ्तार करे. वहीं राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने कहा कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगा है. शहर के पूरा व्यवसायी सहमे हुए हैं. नागेंद्र पटेल के साथ घटना हुई. कल फिर किसी और के साथ घटना होने की संभावना है. इसलिए पुलिस को अपराधी की गिरफ्तारी तुरंत करनी चाहिए.
व्यवसायी कमलकांत चौधरी ने भी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब गोली कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वार्ड 9 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामनाथ पटेल ने कहा कि इस घटना से शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हैं. टाइगर मोबाइल को हर वक्त शहर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से गतिशील रहना चाहिए. साथ ही कई जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
