बरसात पूर्व हर हाल में नालों का करें निर्माण
शिवहर : डीएम अरशद अजीज ने शनिवार को शहर में एनएच के द्वारा निर्माण किये जा रहे नाला का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने नाले की सफाई हर हाल शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.... डीएम ने नाली में कुछ जगह पर स्लैब नहीं लगाये जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कोई […]
शिवहर : डीएम अरशद अजीज ने शनिवार को शहर में एनएच के द्वारा निर्माण किये जा रहे नाला का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने नाले की सफाई हर हाल शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
डीएम ने नाली में कुछ जगह पर स्लैब नहीं लगाये जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कोई दुर्घटना की स्थिति में संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि बरसात से पूर्व हर हाल में नाला निर्माण काम पूरा कर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करें.वहीं निरीक्षण के दौरान शहर में विभिन्न जगहों में अतिक्रमण देख कर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह को आगामी आठ जुलाई से अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. सड़क पर लगे कई ठेले को भी डीएम ने हटवाया. कहा कि अतिक्रमण से वाहनों के आवागमन के काफी परेशानी होती है.
वहीं हर समय जाम की स्थिति बनी हुई रहती है. बता दे कि पिछले कई साल शहर में एनएच 104 का निर्माण किया जा रहा है. कार्य की धीमी रफ्तार होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है.
अतिक्रमण मुक्त शिवहर को लेकर नपं गंभीर: शिवहर. शहर को अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत गंभीर है.नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा आठ से 10 तक नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. कहा कि इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जायेगा. कहा कि प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त शहर को बनाया जायेगा.
मौलवी व मध्यमा परीक्षा की तैयारी की हुई समीक्षा: इधर मध्यमा, मौलवी व फोकानिया की परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की गयी. बताया गया कि मध्यमा परीक्षा एक जुलाई से चार जुलाई तक चलेगी. इसका केंद्र उच्च विद्यालय कुशहर को बनाया गया है. वही मौलवी फोकानिया परीक्षा एक जुलाई तक चलेगी. जिसके लिए परीक्षा केंद्र नवाब उच्च विद्यालय शिवहर व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शिवहर को बनाया गया है.
मध्यमा परीक्षा के लिए बीईओ तरियानी को स्टेटिक दंडाधिकारी व मौलवी फोकानिया परीक्षा के लिए एपीओ सर्व शिक्षा अभियान नरेंद्र कुमार एवं प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक तरियानी मनीष कर्ण को स्टेटिक दंडाधिकारी बनाया गया है. मौके पर एसडीओ आफाक अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी चिंता कुमारी, सभी स्टेटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक,थानाध्यक्ष शिवहर अशोक कुमार राय, महिला पर्यवेक्षिका सविता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
