पुलिस गश्ती दल को चौकस रहने का निर्देश
पुरनहिया थाना परिसर में एसपी... ने की विभिन्न कांडों की समीक्षा पुरनहिया : एसपी संतोष कुमार ने थाना परिसर में विभिन्न कांडों की समीक्षा की. इस दौरान विधि व्यवस्था,अपराध नियंत्रण व थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान सहित अन्य मामले की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बालिका अपहरण सहित अन्य कांडों में […]
पुरनहिया थाना परिसर में एसपी
ने की विभिन्न कांडों की समीक्षा
पुरनहिया : एसपी संतोष कुमार ने थाना परिसर में विभिन्न कांडों की समीक्षा की. इस दौरान विधि व्यवस्था,अपराध नियंत्रण व थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान सहित अन्य मामले की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
बालिका अपहरण सहित अन्य कांडों में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिससे लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित रूप से किया जा सके. इस दौरान एसपी ने सवाल पूछे जाने पर पत्रकारों को बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य पुलिस पब्लिक के बीच फ्रेंडली संबंध स्थापित करना है. उधर उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा की थाना परिसर में आने वाले लोगों के साथ संवाद स्थापित करते हुए ठंडा पानी के साथ बैठने की व्यवस्था करें. कहा कि पड़ोसी क्षेत्रों में बढ़ते अपराध को लेकर गश्ती दल को चौकस कर दिया गया है. साथ ही नियमित रूप से सघन वाहन चेकिंग का भी निर्देश दिया.
एसपी ने बताया कि जिले में पुलिस की कड़ी चौकसी एवं कार्रवाई का परिणाम है कि शिवहर में अपराध का ग्राफ निम्न स्तर पर है. उन्होंने थानाध्यक्ष से अापराधिक मामलों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जिला क्षेत्र में घुसने वाले अपराधियों का काम तमाम कर दिया जाएगा. कहा कि पुलिस को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, पुअनि सुरंजन प्रसाद सिंह, सअनि जयप्रकाश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
