सुपरफास्ट ट्रेन के मार्ग परिवर्तन की मांग

पुपरी : भाजपा नेता सुनील कुमार नायक, अनिल कुमार द्विवेदी, राजकुमार मंडल व भोगेंद्र गिरि समेत अन्य ने रेलमंत्री को एक पत्र भेज कर समस्तीपुर मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12565/66 की मार्ग परिवर्तन करने व गाड़ी संख्या 15655/56 की ठहराव जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर कराने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 1:03 AM

पुपरी : भाजपा नेता सुनील कुमार नायक, अनिल कुमार द्विवेदी, राजकुमार मंडल व भोगेंद्र गिरि समेत अन्य ने रेलमंत्री को एक पत्र भेज कर समस्तीपुर मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12565/66 की मार्ग परिवर्तन करने व गाड़ी संख्या 15655/56 की ठहराव जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर कराने की मांग की है.

कहा है कि उक्त गाड़ी वर्तमान समय में दरभंगा से समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर होते हुए नयी दिल्ली तक जाती है. जिसका मार्ग परिवर्तन कर दरभंगा से जनकपुर रोड सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर होते हुए नयी दिल्ली तक किया जाना लोकहित में अधिक श्रेयस्कर होता. ऐसा होने से दरभंगा, मधुबनी व शिवहर जिले के लाखों लोगों को रेल यात्रा करने में सुविधा होने के साथ ही विभाग को भी अच्छे राजस्व की प्राप्ति होती. इस रेल मार्ग पर एक भी सुपरफास्ट ट्रेन व दिल्ली की सुविधा नहीं है. इस मांग पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.