एटीएम का नंबर पूछ कर 29 हजार उड़ाये

बोखड़ा : प्रखंड के खड़का गांव निवासी शंभू मिश्रा के बैंक खाते से साइबर क्राइम के तहत 29 हजार 560 रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस बाबत श्री मिश्र ने नानपुर थाना में आवेदन देकर दोषी पर कार्रवाई की गुहार लगाया है.... कहा है कि अपने को बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मी बता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 2:04 AM

बोखड़ा : प्रखंड के खड़का गांव निवासी शंभू मिश्रा के बैंक खाते से साइबर क्राइम के तहत 29 हजार 560 रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस बाबत श्री मिश्र ने नानपुर थाना में आवेदन देकर दोषी पर कार्रवाई की गुहार लगाया है.

कहा है कि अपने को बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मी बता उनसे उनके एटीएम कार्ड का नंबर मांग लिया गया. 10 मिनट बाद उनके खाते से उक्त राशि की निकासी कर ली गयी. बताया गया है कि उनके मोबाइल नंबर 9004143403 पर पूर्वाह्न 11 : 15 बजे मोबाइल नंबर 9771768751 से कॉल कर एडीएम का डिटेल्स मांगा गया था.