बाइक की डिक्की से 48 हजार उड़ाया, प्राथमिकी

पुपरी : दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत मनमा गांव निवासी भोगेंद्र प्रसाद सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी के अनुसार श्री सिंह बुधवार को स्टेट बैंक के स्थानीय शाखा से नकद 48 हजार निकाल कर अपने बाइक की डिक्की में रख लिये व टावर चौक पर बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 1:14 AM

पुपरी : दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत मनमा गांव निवासी भोगेंद्र प्रसाद सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी के अनुसार श्री सिंह बुधवार को स्टेट बैंक के स्थानीय शाखा से नकद 48 हजार निकाल कर अपने बाइक की डिक्की में रख लिये व टावर चौक पर बाइक खड़ी कर घरेलू सामग्री खरीदने लगे. इसी बीच कुछ उचक्कों द्वारा बाइक के डिक्की का ताला तोड़ कर रुपये से भरा बैग व उसमें रखा पासबुक समेत अन्य सामग्री उड़ा लिया. काफी खोज-बीन के बाद कुछ भी पता नहीं चल सका.