लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान, कार्यालय में हंगामा

शिवहर : गुरुवार की देर रात शहर के वार्ड नंबर 2, 3 व 4 के लोगों ने बिजली ऑफिस में घुसकर जमकर हंगामा किया. बिजली कर्मी पर दबाव बनाकर जबदस्ती शहर का लाइन 40 मिनट तक बाधित कर दिया.... नगरवासी का आरोप है शहर के बिजली की स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है. विभाग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 12:56 AM

शिवहर : गुरुवार की देर रात शहर के वार्ड नंबर 2, 3 व 4 के लोगों ने बिजली ऑफिस में घुसकर जमकर हंगामा किया. बिजली कर्मी पर दबाव बनाकर जबदस्ती शहर का लाइन 40 मिनट तक बाधित कर दिया.

नगरवासी का आरोप है शहर के बिजली की स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है. विभाग में शिकायत करके थक गये है लेकिन विभाग किसी की एक नहीं सुनती है. इस भीषण गर्मी में लो-वोल्टेज से परेशान है. इधर हंगामा की खबर नगर थाना को जैसे ही मिली दल बल के साथ बिजली ऑफिस पहुंची. लेकिन तब तक सभी लोग जा चुके थे.
इधर शुक्रवार की सुबह सरसोला में ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के प्रति गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-54 शिवहर-पिपराही को सरसोला गांव के पास बॉस बल्ला से घेर कर यातायात को बाधित कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है बिजली पर्याप्त नहीं मिलती है. लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.
इधर वार्ड नंबर 13 निवासी चंदन जायसवाल, अनिल चौधरी, लालू बैठा, संजय चौधरी, जयनाथ साह, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन महतो समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि दिन में तो वोल्टेज थोड़ा ठीक रहता है लेकिन शाम ढ़लते ही बिजली भी अस्त हो जाती है. लो वोल्टेज की वजह से पंखा व मोटर नहीं चलता है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.