मीटर रीडिंग, बिलिंग व बकाये की वसूली करें

विद्युत कर्मियों की बैठक में दिये गये निर्देश... पुपरी : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय पुपरी में राजस्व वसूली को लेकर बैठक हुई, जिसमें प्रभारी सहायक अभियंता नीलेश कुमार ने पुपरी, बाजपट्टी, नानपुर, बोखड़ा व बाजपट्टी से जुड़े एमआरसी व आरआरएफ को प्रत्येक उपभोक्ताओं के घर जाकर ऑन द स्पॉट मीटर रीडिंग, बिलिंग के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 12:55 AM

विद्युत कर्मियों की बैठक में दिये गये निर्देश

पुपरी : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय पुपरी में राजस्व वसूली को लेकर बैठक हुई, जिसमें प्रभारी सहायक अभियंता नीलेश कुमार ने पुपरी, बाजपट्टी, नानपुर, बोखड़ा व बाजपट्टी से जुड़े एमआरसी व आरआरएफ को प्रत्येक उपभोक्ताओं के घर जाकर ऑन द स्पॉट मीटर रीडिंग, बिलिंग के साथ बकाया राशि की वसूली करने का निर्देश दिया.
उन्होंने ग्रामीण इलाके में बिल व रीडिंग नहीं किये जाने की मिल रही शिकायत को देखते हुए लापरवाह एमआरसी को फटकार लगाया. उन्होंने बिजली आपूर्ति बेहतर होने के बाद भी बकाया राशि नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं से नियमित राशि जमा करने व डिस्कनेक्शन की कार्रवाई से बचने की अपील की.
बाजपट्टी के जेइ दीपक कुमार व पुपरी के प्रमोद कुमार सिंह ने राजस्व वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए कर्मियों को कार्य के तरीके में सुधार लाने की चेतावनी दी. बैठक में एजेंसी के पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रशाखा के सुपरवाइजरों को उपभोक्ताओं के घर जाकर बिलिंग कार्य नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गयी. मौके पर जेइ राजस्व गौरव कुमार के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.