दुष्कर्मी को फांसी देने की मांग

शिवहर : जिले में बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म पर विश्व हिंदू परिषद के जिला इकाई के द्वारा शहर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर शहर को बंद कराया गया.... साथ ही प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने के साथ अपराधी को फांसी देने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:37 AM

शिवहर : जिले में बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म पर विश्व हिंदू परिषद के जिला इकाई के द्वारा शहर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर शहर को बंद कराया गया.

साथ ही प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने के साथ अपराधी को फांसी देने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से कर रहे थे. जुलूस को देख शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के व्यवसायियों ने भी स्वयं अपने-अपने दुकानों को बंद कर दिया एवं प्रदर्शन में शामिल हुए.
इस दौरान बजरंग दल, महावीर मित्र मंडल, आर्य समाज एवं विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल चौक, ब्लॉक रोड, रजिस्ट्री चौक, ब्रह्मस्थान चौक, गुदरी बाजार के पास, मुरारी चौक, गांधी चौक, राजस्थान चौक, थाना रोड, खादी भंडार के पास, जीरोमाइल चौक, समाहरणालय चौक व जगदीश नंदन सिंह द्वार से प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय समेत अन्य गली-मोहल्लों में आक्रोश मार्च निकाला.
विधि व्यवस्था के लिए हर जगह तैनात किये गये थे पुलिस बल: शिवहर. एसपी संतोष कुमार के निर्देशानुसार एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती देखी गयी. इस दौरान राजस्थान चौक पर एएसआइ सुधीर कुमार, शिक्षा विभाग के एपीओ नरेंद्र कुमार पुरुष व महिला पुलिस बलों के साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए मौजूद देखे गए. साथ ही समाहरणालय चौक के पास एसडीपीओ राकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, शिवहर बीडीओ तौकिर हासमी, सीओ रविरंजन जमैयार को सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर पल-पल की जानकारी लेते देखा गया.